NEWS : उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले कई महीनों से गायब माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को अब भगोड़ा घोषित कर दिया है। यूपी पुलिस ने बाजाप्ता उसके घर पर नोटिस लगा दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है। इससे पहले पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उमेश पाल हत्याकांड में वांछित शाइस्ता परवीन उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की इसी साल पुलिस की मौजूदगी में हुई सनसनीखेज हत्या के पहले से गायब है।

NEWS : 50 हजार रुपये का इनाम घोषित

अतीक अहमद की हत्या के बाद भी उसकी पत्नी शाइस्ता पुलिस के डर से उसके जनाजे में शामिल नहीं हो पाई थी। यूपी पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था, लेकिन फिर भी शाइस्ता का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस लगातार अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। इस बीच अतीक अहमद और उसके भाई की संपत्ति के बिकने को लेकर तमाम तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। खबर है कि अतीक की बेनानी संपत्ति को लेकर लखनऊ के एक होटल में कोई बड़ी डील होने वाली थी, जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने उस होटल में छापा मारा था। छापेमारी में अतीक का वकील विजय मिश्रा पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं।

NEWS : अतीक की बेनामी संपत्तियों को बेचने की डील

पुलिस को वकील विजय मिश्रा ने बताया है कि शाइस्ता और जैनब भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। इसीलिए होटल में अतीक की बेनामी संपत्तियों को बेचने की डील कराई जा रही थी। दोनों इन संपत्तियों को बेचकर देश से बाहर निकलने की फिराक में थीं और इस योजना में अतीक का वकील विजय मिश्रा भी शामिल था। लेकिन पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया। इधर अब शाइस्ता को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। Also Read : Gyanvapi Controversy : मुस्लिम पक्ष की याचिका स्वीकार, SC करेगा सुनवाई

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें