Uttarakhand : उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 5 अगस्त तक गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के चलते राज्य में तीन बॉर्डर मार्ग सहित 148 सड़कें अवरुद्ध हैं इन मार्गों को खोलने का कार्य जारी है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 2 अगस्त बुधवार को राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में आज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी द्वारा जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तथा टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों और बस्तियों के लोगों को सावधान रहने हिदायत दी है।

Uttarakhand : 5 अगस्त तक जारी रहेगा भारी बारिश का दौर

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश भर में 5 अगस्त तक मानसून का प्रभाव तेज रहने की संभावना है जिसको लेकर राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

निदेशक के मुताबिक अगस्त के दूसरे सप्ताह में भी पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। लगातार बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में कहीं भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण मार्गों के बंद होने की आशंका है। राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न हो सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति हो सकती है।

Uttarakhand : लगातार बारिश से 148 सड़कें बाधित

राज्य में लगातार हो रही बारिश से सीमांत जिला पिथौरागढ़ में 02 बॉर्डर मार्ग और 08 राज्य मार्ग सहित करीब 148 सड़कें बाधित हैं। बीआरओ टीम की ओर से बंद मार्गों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है।

लोक निर्माण विभाग की ओर से राज्य में बंद सड़कें खोलने के लिए 137 जेसीबी मशीनें लगाई गई है। दो दिनों में 226 से ज्यादा सड़के बंद हुई और 156 सड़कों को खोला गया।

Also Read : Uttarakhand Weather Update: आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी