Kedarnath : केदारनाथ धाम मे एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसकी मांग लंबे वक्त से की जा रही थी। अब मंदिर परिसर में फोटो और वीडियो बनाने पर पांबदी लग गई है। पिछले कुछ वक्त से तमाम वीडियो और फोटो केवल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लिए जा रहे है।

धार्मिक स्थान को मनोरंजन का केंद्र बनाया जा रहा था, इससे धार्मिक को भावनाओं को ठेस पहुंच रही थी, ऐसे में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने मंदिर में मोबाइल के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।

इससे पहले केदारनाथ मंदिर गर्भ गृह के अंदर नोट उड़ाने का वीडियो सामने आया था। इसके बाद कुछ वीडियो केवल फैशन के लिहाज से बनाए थे। फिर एक वीडियो में एक प्रमिका अपने प्रेमी को प्रपोज कर रही थी। इसके बाद एक पति अपनी पत्नी की मांग भर रहा था।

Kedarnath : बद्रीनाथ धाम से अभी तक कोई शिकायत नहीं

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे और फिर मंदिर परिसर में मोबाइल के इस्तेमाल पर बैन लगाए जाने की मांग शुरू हो गई। कुछ वक्त पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखा था और अब फोटो व वीडियो बनाने पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया गया है।

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि ये धार्मिक स्थान है, जहां लोग काफी आस्था से आते हैं। भक्तों को उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन वहां भी ऐसे बोर्ड लगाए जाएंगे।

जगह-जगह बोर्ड लगाए हैं, जिन पर लिखा है कि मोबाइल फोन के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश न करें, मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। केदारनाथ मंदिर के अंदर यदि कोई श्रद्धालु फोटो खींचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Also Read : Kedarnath Dham से फिर वीडियो वायरल, भोलेनाथ के सामने पति ने पत्नी की मांग में भरा सिंदूर

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें