Uttarakhand में Monsoon अपना कहर बरपा रहा है। पहाड़ों में बारिश से भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वहीं Gangotri से Ganga Jal लेकर Kedarnath जा रहे एक Kanwariye की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा Tehri-Ghansali रोड पर नंदगांव के पास हुआ जब दो कांवड़िए गदेरा पार कर सरहे थे उसी समय पहाड़ी से अचानक मलबा आ गया। भूस्खलन की चपेट में आने से एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

गंगोत्री से गंगाजल लेकर केदारनाथ जा रहे थे कांवड़िए
कोतवाली निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ निवासी दो कांवड़िये बाइक से गंगोत्री से गंगाजल लेकर केदारनाथ जा रहे थे। शाम करीब सात बजे टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर नंदगांव के पास पहाड़ी से भूस्खलन हुआ। भूस्खलन का मलबा वहां से गुजर रहे कांवड़ियों की बाइक पर जा गिरा जिससे दोनों यात्री खाई में गिर गए। सूचना पर पंहुची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन तब तक मुकुल जाटव (21) पुत्र सुनील जाटव निवासी कंकरखेड़ा, मेरठ, उत्तर प्रदेश की मौत हो चुकी थी जबकि उसका चाचा सनी (30) पुत्र धर्मवीर घायल हो गया। जिसे 108 सेवा से पीएचसी नंदगांव में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बौराड़ी रेफर किया गया है। घायल सनी बाइक चला रहा था। उसने हेलमेट भी पहना था। घायल ने बताया कि गंगोत्री के बाद वह केदारनाथ जा रहे थे। कांवड़ियों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें