Uttarakhand में Monsoon पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में जगह-जगह तबाही मची हुई है। नदियां उफान पर है तो भूस्खलन के मलबे के कारण मार्ग बाधित हो रहे हैं। वहीं मलबा आने के कारण रविवार से Yamunotri Highway बाधित हैं। Rudrapray में पत्थर गिरने के एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का Orange Alert जारी किया है और Dehradun सहित कई जिलों में School व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे गए हैं।
यहां बंद रहेंगे स्कूल
राज्य में बारिश के सिलसिले को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का Orange Alert जारी किया है। ऐसे में Nainital समेत पांच जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में Dehradun, Uttarkashi, Nainital, Almora और Udhamsingh nagar ऊधमसिंह नगर शामिल हैं, जहां कक्षा एक से 12 तक के सभी School और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
सोमवार को भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन भारी वर्षा का क्रम बना रह सकता है। हालांकि दो दिन बाद आज सोमवार 10 जुलाई को Dehradun में मौसम साफ बना रहा और सुबह से ही धूप खिली रही। वहीं ज्यादातर जिलों में सोमवार को भारी वर्षा को लेकर Orange Alert, जबकि मंगलवार और बुधवार को कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा को लेकर Red Alert जारी किया है।
मंगलवार-बुधवार को अत्यंत भारी वर्षा का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। साथ ही कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। 12 जुलाई तक प्रदेश में भारी वर्षा का क्रम बना रहा सकता है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदी-नालों के उफान पर आने की आशंका है। सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।