Uttarakhand : राज्य में बारिश के सिलसिले को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नैनीताल समेत पांच जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर शामिल हैं, जहां कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। Weather Update: उत्तराखंड में 11 जुलाई तक भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट, एहतियात बरतने की अपील Uttarakhand Weather Update: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त; सड़कें बह गईं, Badrinath Highway दरका पहाड़

Uttarakhand : मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

उत्तरकाशी और देहरादून में एक दिन(10 जुलाई) , ऊधमसिंह नगर में दो दिन(10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन(10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही जनता की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर दी जा सकती है। Also Read : Uttarakhand Weather Today: भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, भूस्खलन से चारधाम यात्रा प्रभावित Weather Update : दिल्ली समेत इन राज्यों से गर्मी रहेगी दूर, बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें