Jammu-Kashmir में 7 जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी आंतकी फंडिग के मामले में छापेमारी कर रही है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले आतंकवादी संगठनों और उनकी शाखाओं के यहां पर छापेमारी की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 7 जिलों के 15 स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जमात-ए-इस्लामी द्वारा जम्मू-कश्मीर में चल रही आतंकी फंडिंग को रोकने के लिए इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
अधिकारियों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि एनआईए (NIA) की टीम गुस्सू, राजपोरा, अवंतीपोरा और त्राल में तलाशी अभियान चला रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारी मात्रा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान भी मौजूद हैं।
Jammu-Kashmir में पहले भी की बड़ी कार्रवाई
एनआईए (NIA) ने 15 मई को भी इसी तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार तड़के आतंकी फंडिंग मामले की जांच के लिए दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा और शोपियां में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था।
एनआईए की यह बड़ी कार्रवाई पाकिस्तानी (Pakistan) कमांडरों या उनके संचालकों के इशारे पर कार्य कर रहे आतंकी समूहों के कुछ लोगों के आवास पर की गई थी। साथ ही, यह मामला टेरर फंडिग (Terror Funding) से जुड़ा हुआ भी था।
वहीं, 11 मई को भी जमात-ए-इस्लामी और टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए (NIA) ने जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) की 11 जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी। ये कार्रवाई पुलावामा, कुपवाड़ा, बडगाम और बारामुला में की गई थी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कांसीपोरा में अब्दुल खालिक रेगू, सैयद करीम में जावीद अहमद और बारामूला जिले की सांगरी कॉलोनी में शोएब अहमद चूर आवास पर आतंकवादी साजिश के मामले में पूछताछ की थी।
Read : Uttarakhand : संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा नेत्री की मौत, जांच में जुटी पुलिस