23 से 26 फरवरी तक विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग स्थल (skiing championship) औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा। पहले इस चैंपियनशिनप (skiing championship) की तिथि 2 से 5 फरवरी प्रस्तावित थी। वहीं 8 से 10 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित हो चुकी है। टीम 7 फरवरी को गुलमर्ग पहुंच जाएगी।

जोशीमठ आपदा के चलते 2 से 5 फरवरी तक औली में होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप (skiing championship) को स्थगित करना पड़ा। अब चैंपियनशिप की नई तिथि 23 से 26 फरवरी तय की गई है। वहीँ आपदा के बाद सुरक्षा कारणों से जोशीमठ-औली रोपवे का संचालन बंद है। दस टावर वाले 4.15 किमी लंबे इस रोपवे के टावर नंबर एक से तीन तक के आसपास जमीन में दरारें आई हुई हैं। आपको बता दें शीतकालीन प्रतियोगिताओं के दौरान इसी रोपवे से आफिशियल स्टाफ समेत खिलाड़ियों को औली पहुंचाया जाता है।