जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव को लेकर एसीएस की अध्यक्षता में आज बैठक की जाएगी। बैठक पुनर्वास राहत पैकेज को लेकर चर्चा की जाएगी।
तो सीएम धामी भी जोशीमठ को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बता दें कि राज्य सरकार केंद्र को अंतरिम राहत पैकेज का प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार राहत पैकेज करीब 1500 से 2000 करोड़ का हो सकता है।
आपको बता दें कि अभी तक जोशीमठ में 863 भवनों में दरारें दर्ज की गई हैं, जबकि 181 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित किया गया है।
तो एक सर्वे में पाया गया कि भू-धंसाव वाले क्षेत्र में 2500 मकान हैं, जिनमें रहने वाले 4000 लोग प्रभावित हैं। वहीं, दरारों वाले 30 फीसदी भवन तुरंत ध्वस्त करने की सिफारिश की गई है।