26 जनवरी (Republic Day) को हर्षो उल्लास और धूमधाम से मनाए जाने के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक हुई। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारण को लेकर निर्णय लिया गया है कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर जनपद के सभी कार्यालयों में कम वोल्टेज के बल्बों/एलईडी बल्बों का उपयोग करते हुए प्रकाशमान किया जाएगा जो समय शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक रहेगा। सार्वजनिक स्थानों को प्रकाशमान कराने के लिए स्थानीय निकायों, व्यापार संघ और अन्य गैर सरकारी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। 26 जनवरी (Republic Day) को प्रातः 8 बजे जिला मुख्यालय सहित विकास खंड/तहसील मुख्यालयों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसके लिए शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। प्रातः 9ः30 बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया जाएगा सम्मानित
मुख्य कार्यक्रम गुलाबराय मैदान में प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे और मुख्य अतिथि द्वारा झंडा रोहण किया जाएगा और परेड की सलामी ली जाएगी। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने टैंट और साउंड व्यवस्था के लिए अधि. अभि. लोनिवि को निर्देशित किया है तथा जल संस्थान को मैदान में पानी का छिड़काव, पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र से संबंधित स्वतंत्रता सैनानियों की सैन्य विधवाओं और आश्रितों को उनके घर जाकर शाॅल वितरण कर सम्मानित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा जिला विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली जाए ताकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को 26 जनवरी (Republic Day) के अवसर पर सम्मानित किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती मरीजों को फल-वितरण किए जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।