इस बार अप्रैल में उत्तराखंड चारधाम (Uttarakhand Chaardham) यात्रा शुरू हो जाएगी। 26 जनवरी को बदरीनाथ (Badrinath) और 18 फरवरी को केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी, जबकि अप्रैल में अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलेंगे।
26 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन नरेंद्रनगर राजदरबार में पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ धाम (Badrinath) के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी। 18 फरवरी को शिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर (Ukhimath) ऊखीमठ में केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी। गंगोत्री और यमुनोत्री (Yamunotri) धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को खुलते है। इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है।