देहरादून (Dehradun) और हरिद्वार (Haridwar) में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार को प्रदेशभर में दिनभर हल्की धूप खिली रही, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से धूप का एहसास बहुत कम हुआ। देहरादून (Dehradun) का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रिकार्ड किया गया। ऊधमसिंह नगर में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। रुदप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी में न्यूनतम तापमान पांच से 6 डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया। केदारनाथ में न्यूनतम तापमान मानइन 4 डिग्री रहा।
मां की मौत, पिता ने छोड़ा, नाबालिग बहनों से भिक्षावृत्ति कराने वाला गिरफ्तार
मसूरी (Mussuroie) में दोपहर को भी ठंडी हवाओं ने बेहाल किया। दोपहर बाद तीन बजे से एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने से स्थानीय दुकानदार और सैलानी घरों और होटलों में दुबकने को मजबूर हो गए। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड (Uttarakhand) में शनिवार को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 8 जनवरी को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी (Snowfall) होने का अनुमान है। निचले क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है।