Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार गिर रहा तापमान(Temperature) लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में तापमान और तेजी से गिरने की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया. जबकि मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम तापमान पंतनगर में 4.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो कम था.
राजधानी दून में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे में आसमान साफ रहेगा लेकिन अधिकतम तापमान के 23.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने के आसार है.
यह भी पढ़ेंः
Dehradun: इंस्टाग्राम पर हुआ था झगडा, नाबालिक ने छात्र को घोंपा चाकू
कोहरे की चादर ने बढ़ाई परेशानी
रुड़की में शनिवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा दिखाई दिया. सुबह कोहरे ने पूरे शहर को सफेद चादर से ढक दिया, जिससे लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक ही दिन में अधिकतम तापमान भी साढे़ तीन डिग्री नीचे गिर गया. सुबह लोग मॉनिंगवॉक के लिए घरों से बाहर निकले तो चारों ओर कोहरे की चादर देखकर बाहर घूमने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतें हुईं.