Gujarat Election Result: गुजरात में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. इसके लिए बीजेपी ने जनता को धन्यवाद दिया. 62 साल के इतिहास में ये BJP सबसे बड़ी है. बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है. भाजपा ने गुजरात की 182 सीटों में रिकॉर्ड 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. आप को भी 5 सीटों के साथ ही संतुष्ट होना पड़ा है.
अमित शाह ने बीजेपी की जीत पर कहा कि पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.
यह भी पढ़ेंः
अन्ना हजारे को धोखा देने वाली पार्टी का क्या भरोसा, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद की AAP को खरी-खरी
मोदी जी पर जनता का विश्वास
वहीं बीजेपी नेता हर्ष संघवी ने इस जीत को जनता का मोदी जी पर विश्वास बताया. हर्ष ने कहा कि गुजरात की जनता ने मोदी पर एक बार फिर विश्वास जताया है. बीजेपी एक बार फिर विकास को आगे बढाएगी. संघवी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कागज और जीतने की गांरटी कहते रहते थे, अब उनसे सवाल पूछे जाना चाहिए. हर ओर मोदी-मोदी का नारा है. हम गुजरात के लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने प्यार का रिश्ता और सकारात्मकता का रिश्ता कायम रखा है. गुजरात की जनता ने मोदीजी के बारे में बातें करने वालों को जवाब दे दिया है.
गुजरात हमेशा बीजेपी के साथ
गुजरात के जामनगर नॉर्थ से बीजेपी प्रत्याशी रिवाब जडेजा ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे एक उम्मीदवार के रूप में खुशी-खुशी स्वीकार किया, मेरे लिए काम किया, लोगों तक पहुंचे और लोगों से जोड़ा- मैं उन सबी को धन्यवाद देती हूं.
यह सिर्फ मेरी नहीं बल्कि हम सभी की जीत है. बीजेपी ने पिछले 27 साल से गुजरात में जिस तरह से काम किया और गुजरात मॉडल की स्थापना की, लोगों को लगा कि वे केवल बीजेपी के साथ विकास यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं. गुजरात बीजेपी के साथ था और आगे भी रहेगा.