रुद्रप्रयागः भटवाड़ी गांव में जंगली भालू के हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. यहां खेतों में घास काट रही दो महिलाओं पर भालूओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों महिला घायल हो गई. दोनों महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई. दोनों महिलाओं का उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है.
जिले के भटवाड़ी गांव में भालू का आतंक बना हुआ है. आए दिन भालू ग्रामीणों पर हमला करते रहते है. भालूओं के लगातार हमलों से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने कितनी बार भालु के हमलों से छुटकारा पाने के लिए वन विभाग से गुजारिश कर रहे है लेकिन वन विभाग उनकी एक नहीं सुन रहा.
अचनाक किया भालू ने हमला
बताते चलें कि भटवाड़ी गांव में 5 महिलाएं घास काटने गांव के पास ही खेतों में गई. इसी बीच 2 महिलाएं थोड़ा नीचे की ओर घास काटने चली गई. इसी बीच भालू ने खेतों से निचले क्षेत्र में घास काट रही 30 वर्षीय रेखा देवी एवं 44 वर्षीय सरोजिनी देवी पर अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गई. महिला चिल्लाती हुई ऊपर की ओर भागी और तभी बाकी तीनों महिलाएं भी चिल्लाने लगी. महिलाओं के चिल्लाने की आवाज से भालू वहां से भाग गया और महिलाएं अपनी जान बचाने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ेः
उत्तराखंडः कानून व्यवस्था पर चार बड़े सवाल, इन चारों बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन?
मदद की लगाई गुहार
घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. एक महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जबकि दूसरी के मुहं और शरीर पर चोटें लगी है. गांव की महिला ने बताया कि भालूओं के हमले की घटना गांव में कई बार हो चुकी है. उन्होंने प्रशासन से शीघ्र मदद की मांग की है.