Haridwar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar Singh Dhami) के आदेश पर पूरे उत्तराखंड(UttaraKhand) में हर मंगलवार(Tuesday) को तहसील दिवस मनाया जाता है. इस दिन जिलाअधिकारी लोगों के बीच जाकर उनकी फरियाद सुनते है. इसी क्रम में आज तहसील दिवस में बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी फरियाद हरिद्वार(Haridwar) जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के सामने रखी.

इतनी बड़ी तादाद में फरियादियों को देख हरिद्वार जिलाअधिकारी विनय शंकर पांडे ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के सभी पटवारियों को खरी खोटी सुनाई. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने पटवारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि वे 24 घंटे के अंदर काम नहीं करेंगे तो उन्हें टर्मिनेट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेः

Haridwar: पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने छात्राओं को बांटी शॉल

साथ ही उन्होंने एसडीएम(SDM) पूरन सिंह राणा को निर्देश दिए कि वे पटवारियों के कामकाज की तुरंत जांच करें और उन्हें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दें. जो पटवारी काम नहीं करेगा उस पटवारी को तुरंत टर्मिनेट किया जाएगा. इसके बाद से ही जिले के सभी पटवारियों में अफरा-तफरी का माहौल है और सभी अपने क्षेत्र के कार्यों को निपटाने की जद्दोजहद में लग गए हैं.