Big Breaking : विधानसभा बैकडोर भर्तीयों में हुई धांधलेबाजीयों पर जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद मिडिया से बातचीत मे विधानसभा अध्यक्षा ऋतू भूषण खंडूरी नें कहा की जो बह भर्तियां नियम विरुद्ध हुई हैँ उनको निरस्त किया गया है.. जाँच मे पाया गया है की भर्तियों में आर्टिकल 14 और 16 का उल्लंघन हुआ है, जो की भर्तियों के मामले में समान अवसर देते हैँ साथ ही ऋतू भूषण खंडूरी नें मिडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा की उन्हें नये विधानसभा सचिव की तलाश है, जो की विधानसभा से सम्बंधित कामों का सही से संचालन कर सके
आपको बता दें की विधानसभा बैकडोर भर्तियों मे धांधलेबाजी की खबर आने के बाद विधनसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया गया था । विधानसभा अध्यक्षा ऋतू खंडूरी नें बीते दिनों हुए तमाम प्रकरणों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बातचीत की।