उत्तराखंड में मानसून अपने चरम पर है और मूसलाधार बरसात के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। कहीं पर भूस्खलन हो रहा है तो कहीं पर नदियों और अन्य जल स्रोतों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग में आज उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार की आशंका जताई है। 15 अगस्त को भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार के साथ ही अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई है।
आपको बता दें कि 15 अगस्त को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में आज भी कई जगह तीव्र बौछार के साथ बारिश की संभावना है। 16 अगस्त को भी मौसम का मिजाज यूं ही बरकरार रहेगा और 16 अगस्त को कहीं-कहीं पर तीव्र बौछार के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
मौसम विभाग ने संवेदनशील स्थानों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं पर सड़क और राजमार्ग में अवरोध और कहीं-कहीं पर नदी एवं नालों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका जताई है और लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की है।