प्रभुपाल सिंह रावत /रिखणीखाल:

जैसे कि विदित है कि उत्तराखंड राज्य के 22 वर्ष गुजर जाने के बाद राज्य में कयी सरकारें आयी व अपना समय व्यतीत कर गयी,लेकिन रिखणीखाल प्रखंड के गाँवों,खेत खलिहान,गली गलियारों आदि के सूरतें हाल में कोई विशेष परिवर्तन नजर नहीं आया,जैसा कि इस नवोदित राज्य में होना चाहिए था।

इसी क्रम में रिखणीखाल जन चेतना समिति के तेजतर्रार,अनुभवी अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत कोइराला ने अपने लोकप्रिय द्वय सांसद माननीय तीरथ सिंह रावत व माननीय अनिल बलूनी को निम्न विन्दुओ पर उनका ध्यान आकर्षित करने की बात कही है।

यहाँ पर स्मरण कराना चाहते हैं कि माननीय अनिल बलूनी ने 06/02/2022 को रिखणीखाल इन्टरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए सैकडों लोगों की भीड़तंत्र में लोगों ने रिखणीखाल प्रखंड के विभिन्न इलाकों में संचार नेटवर्किंग के टावरों की मांग रखी,जिसके प्रत्युत्तर में वहीं मैदान में घोषणा की थी कि “आपको कितने टावर चाहिए,मुझे सूची दीजिए।मैं रिखणीखाल प्रखंड में टावरों की कमी नहीं होने दूंगा ” इस घोषणा पर पूरा रिखणीखाल का प्रांगण करतल ध्वनि व तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।पूरा वातावरण आनंदमयी व खुशी से झूम उठा।अब बारी है इसे धरातल पर उतारने की,या फिर यह एक चुनावी घोषणा थी।

1. शैक्षणिक संस्थान :. (i) रिखणीखाल ब्लॉक में सैनिक अथवा केंद्रीय विद्यालय की स्थापना l
(ii) रिखणीखाल ब्लॉक में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र की स्थापना l

2. स्वास्थ्य सेवाओं मेंसुधार:
(i) लैंसडाउन विधानसभा के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित मापदंडों के मुताबिक सुविधाएं उपलब्ध कराना
(ii) रिखणीखाल ब्लॉक में केंद्र द्वारा पोषित 14 उप स्वास्थ्य केंद्रों को पुनर्जीवित करना l

3. रेलवे लाइन का निर्माण:
कोटद्वार से रिखणीखाल तथा बीरोंखाल तक रेलवे लाइन का निर्माण l

4. एस एच 9 का वैकल्पिक मार्ग : कोटद्वार दुगड्डा मार्ग बरसात में बाधित रहता है कोटद्वार से सिंधीखाल तक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण l

5. राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों का रखरखाव:(i) लैंसडाउन विधानसभा के अंतर्गत राजकीय एवं राष्ट्रीय मार्गों के रखरखाव के लिए मरमत कार्य हेतु प्रत्येक 3 वर्षों में केंद्रीय धन का आवंटन सुनिश्चित करना l
(ii) एस एच 9 का वैकल्पिक मार्ग : कोटद्वार दुगड्डा मार्ग बरसात में बाधित रहता है कोटद्वार से सिंधीखाल तक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण

6. संचार व्यवस्था में सुधार: लैंसडाउन विधानसभा के अंतर्गत मोबाइल टावरों की कमी के कारण इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बाधित रहती हैं इसके लिए मोबाइल टावरों की समुचित व्यवस्था l

7. सांसद फंड का आवंटन: सांसद फंड से रिखणीखाल ब्लॉक में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन आदि सेवाओं में फंड का वार्षिक आवंटन नियत करना l। रिखणीखाल की जनता माननीय द्वय सांसदों से इन समस्याओं के समाधान के लिए अपेक्षा करती है कि वे रिखणीखाल प्रखंड को भी विकास के मार्ग पर व अग्रिम पायदान में आगे बढायेगे।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें