देहरादून रिखणीखाल विकास समिति की कार्यकारिणी की मंत्रणा बैठक सम्पन्न,निर्देशिका प्रकाशन पर विचार विमर्श।

रिखणीखाल

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति की एक सामाजिक संस्था रिखणीखाल के प्रवासियों के लिए गठित की है।जिसका गठन नवंबर,2016 में हुआ था।यह संस्था रजिस्ट्रार कार्यालय,देहरादून में पंजीकृत है।समिति समय-समय पर अपनी बैठकें आहूत करती रहती हैं।समिति प्रतिवर्ष अपना स्थापना दिवस व वार्षिकोत्सव नवंबर- दिसम्बर माह में मनाती आ रही है।इस समिति में रिखणीखाल प्रखंड के 81 ग्राम पंचायतों के लगभग 423 सदस्य पंजीकृत है।

अब देहरादून रिखणीखाल विकास समिति अपनी एक निर्देशिका डायरी प्रकाशित करने जा रही है जो कि अब अन्तिम चरण में है तथा प्रकाशन को भेजी जा रही है।इस निर्देशिका में समिति ने उन सभी प्रवासी बन्धुओं के नाम,पिता का नाम,मोबाइल नम्बर,मूल व पैतृक गांव,वर्तमान पता तथा व्यवसाय आदि मुद्रित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 24/07/2022 को देहरादून में संस्कृति लोक कॉलोनी,हरिद्वार बाई पास रोड पर स्थित ऑनरेरी कैप्टन रूप सिंह रावत ग्राम बराई के निजी आवास पर एक सूक्ष्म बैठक आयोजित हुई,जिसमें निर्देशिका को अन्तिम प्रकाशन के लिए तैयार कर त्रुटियाँ,अन्य कमियाँ दूर की गई।सभी लोगों ने बारीकी से गहन अध्ययन कर प्रकाशन के लिए स्वीकृति दी।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुशील जोशी तथा संचालन हीरा सिंह नेगी ने किया।बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में ब्रिगेडियर अवकाशप्राप्त यशवन्त सिंह बिष्ट,प्रभुपाल सिंह रावत,जयपाल सिंह रावत,रूप सिंह रावत,होशियार सिंह रावत,आचार्य दिनेश चन्द खनसुली,सीमा रावत,बीना रावत,उर्मिला रावत,पुष्पा रावत,चन्द्रमोहन लखेडा,हास्य कलाकार लीला सिंह रावत ,वीर प्रताप सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

निर्देशिका प्रकाशित होने के बाद समिति के प्रत्येक सदस्य को निशुल्क वितरित की जायेगी।इस निर्देशिका में कयी गणमान्य विभूतियों के शुभकामना संदेश भी संग्रहित किये हैं।जिनमें मुख्य मंत्री उत्तराखंड,माता मंगला व भोले महाराज,सांसद तीरथ सिंह रावत,विधायक दिलीप सिंह रावत,महापौर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल आदि प्रमुख हैं।सभी ने निर्देशिका की सफलता की कामना की है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें