मृतक रामपाल सिंह नेगी उर्फ कालू के हत्यारों की जांच की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट( FIR )दर्ज व जांच को लेकर डी जी से मिले परिजन कोतवाल को हटाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग
रिखणीखाल
मृतक रामपाल सिंह नेगी उर्फ कालू के हत्यारों की जांच की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट( FIR )दर्ज व जांच हटाकर श्रीनगर को स्थान्तरित करने के लिए डी जी से मिले परिजन
uttarakahnd news
रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम कालिन्कौ निवासी मृतक रामपाल सिंह नेगी उर्फ कालू पुत्र कृपाल सिंह नेगी की हत्या स्थानीय कुछ युवकों ने 05/06/2022 को कर दी थी।जिसकी प्राथमिक सूचना रिपोर्ट रिखणीखाल थाना को अग्रिम कार्रवाई के लिए दी थी,लेकिन रिखणीखाल थाना ने आजतक एफ आई आर दर्ज नहीं की न जांच को अंजाम तक पहुँचाया।जांच में भी हीला हवाली,लापरवाही,टाल-मटोल करते रहे। नाराज परिजन पुलिस महानिदेशक से मिले
uttarakahnd news
इस प्रकरण के सम्बन्ध में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिंकी नेगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार से मिला तथा ज्ञापन दिया।उनकी मांग थी कि मृतक रामपाल सिंह के जांच हेतु एफ आइ आर तुरन्त दर्ज कराया जाये तथा जांच रिखणीखाल थाना से हटाकर किसी अन्य थाना को स्थान्तरित किया जाए।रिखणीखाल थाना से भरोसा टूट चुका है।प्रतिनिधिमंडल में बीरेन्द्र सिंह नेगी,धर्मपाल सिंह नेगी तथा प्रकाश रावत शामिल थे।
uttarakahnd news
पुलिस महानिदेशक ने भरोसा दिया आदेश पर एफ आई आर तुरन्त दर्ज कर ली जाएगी तथा जांच रिखणीखाल थाना से हटाकर थाना अन्य को दी जाएगी