Uttarakhand video

ऐसा भी क्या हरेला  पर्व अब महिलाएं पहाड़ में घास भी नहीं काट सकती???? बीते दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसने कुछ महिलाएं घास काट कर ला रही है और पुलिस समेत आइटीबीपी के जवान उन्हें रोककर घास छीनते और कुछ कहते नजर आ रहे हैं जिससे महिलाएं आक्रोशित हो गए़ईं और नाराज हैं। भाजपा सरकार  महिलाओं के लिए घसियारी योजनाओं समेत कई योजनाओं की शुरुआत करती है लेकिन गांव में जिंदगी गुजर बसर करने के लिए अपने पशुओं का चारा देने के लिए उन्हें घास काटने तक के लिए परेशान किया जा रहा है।

उत्तराखंड के कुछ प्रमुख पर्व हैं जिसमें से एक है हरेला. जिसकी चर्चा लोग खूब करते हैं. बीते दिन यह त्यौहार देव भूमि में धूम धाम से मनाया गया . इस पर्व के बाद ही यहां सावन का पवित्र माह शुरू होता है.

इसी दिन अपनी गाय के चारे के लिए घास लाती महिला से घास छीनती पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बहादुर जवानों की संयुक्त शक्ति .. का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो चमोली के हेंलँग गांव का का बताया जा रहा है। पुलिस धारी वीडियो में घास लेकर आ रही महिलाओं को रोककर परैशान करती और घास छीनती नजर आ रही है। हालांकि ये वीडियों हरेला के दिन का है इसकी सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं. महिलाओं पर आरोप है कि बगैर व्यवस्थित कार्यवाही के हरे पेड़ों की कटाई की।
.दिन भर पेड़ लगाने के बेशुमार सेल्फी।
भाई इत्ता पेड़ जब लग जाएगा तो धरती पर बोझ नहीं बढ़ जाएगा ..? और धरती का बोझ कम करने की जिम्मेदारी कोई तो लेगा .! ..भला हो हमारा कि इस काम के लिए बेचारी तरह तरह के नाम वाली कम्पनियां हैं । सीएम और डीएम को इन महिलाओं के पास जा उनसे मिलना चाहिए क्योंकि इंही महिलाओं ने हमारे गांव को जिंदा रखा है और पहाड़ों में रोशनी बिखेरी है साथ ही घसियारी योजना को धरातर पर दिखाया है।।