LALIT MODI, SUSHMITA SEN
ललित मोदी इन दिनों चर्चाओं में हैं. वो और सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. क्योंकि ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को डेट करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी जिसके बाद मानों सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई। ललित मोदी वो शख्स हैं जिसने इंडियन प्रीमियर लीग को जन्म दिया और बीसीसीआई की जेब गरम कर रहा है. ललित मोदी जाने-माने बिजनेसनमैन हैं.
IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी आजकल पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. वे प्रदेश में मोदीनगर शहर बसाने वाले गुजरमल मोदी के पोते हैं. 56 साल के ललित मोदी इस वक्त लंदन में हैं और लंबे वक्त से वहां पर ही रह रहे हैं और लग्जरी लाइफ जी रहे है. आईपीएल में हुए विवाद और कई आरोपों से घिरने के बाद ईडी ने उनके खिलाफ जांच शुरू की थी और वह भारत छोड़ गए. ललित मोदी को भारत में भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. क्या आप जानते हैं, उनपर कौन-कौन से आरोप लगे हैं और उन्हें क्यों भगोड़ा घोषित किया गया है?
ये भी पढ़ें :उत्तराखंड शिक्षा विभाग में फिर से बंपर तबादले, देखिए लिस्ट
ललित मोदी पर लगे हैं ये आरोप
IPL 2010 के बाद ललित मोदी पर आईपीएल से जुड़े टेंडर और ऑक्शन में गड़बड़ियों के आरोप लगे. उन्हें पद का गैर-जरूरी लाभ लेने वाला बताया गया. फिर BCCI ने इंटरनल जांच के बाद ललित मोदी को बोर्ड से बाहर कर दिया. BCCI ने उन पर प्रतिबंध भी लगाया. आईपीएल में गड़बड़ियों की बात सामने आने पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ जांच शुरू की, लेकिन इस बीच ललित मोदी भारत छोड़ लंदन भाग गए. तब से वे नहीं लौटे हैं.ललित मोदी की नेटवर्थ की बात है तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ इस समय तकरीबन 1.5 मीलियन डॉलर है. ललित मोदी ने 2002 में केरल में ऑनलाइन लॉटरी बिजनेस शुरू किया था.
ललित मोदी 2008 से 2010 तक आईपीएल के चेयरमैन रहे. वह 2005 से 2008 तक बीसीसीआई में भी सक्रिय रहे और इस दौरान बीसीसीआई की रेवेन्यू भी काफी बढ़ा. ललित मोदी की पहली पत्नी का नाम मिनाल मोदी था जो उनसे 9 साल बड़ी थीं. इन दोनों का एक बेटा और एक बेटी है. दिसंबर 2018 में मिनाल का कैंसर के कारण निधन हो गया था.