uttarakhand news
देहरादून : उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर है. बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वीडियो जारी कर विधायकों से खास अपील की है. इस वीडियों के जरिए कैबिनेट मंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 16 जुलाई मुख्य सेवक सदन में विधायकों की बैठक होने की जानकारी दी है। साथ ही विधायकों से आग्रह किया है कि वो सभी राष्ट्रपति मतदान तक देहरादून में ही रहें।
ये भी पढ़ें : मसूरी में कांवड़ियों का प्रवेश वर्जित, देहरादून पुलिस ने किया डायवर्जन प्लान जारी
uttarakhand news
संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मॉकड्रिल में सभी विधायक मौजूद रहेंगे. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति मतदान के दृष्टिगत सभी विधायकों से दिनांक 16 जुलाई से देहरादून में ही रहने का आग्रह किया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि एनडीए से राष्ट्रपति चुनाव में श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी उम्मीदवार है। इसी संदर्भ में 16 जुलाई (शनिवार) को मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में शाम सात बजे एक बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें सभी विधायकगणों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।