uttarakhand new

लोगों की सेवा करने वाली और अपराध को रोकने वाली पुलिस अब खुद हमले का शिकार होने लगी है. आए दिन पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रुद्रप्रयाग के पुलिस लाइन का है जहां परिसर के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी (संतरी) ने कार सवार 4 युवकों को गेट के  प्रवेश करने से रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन के अटरिया गेट पर बधुवार को लक्ष्मण राणा (58) ड्यूटी कर रहे थे, तभी करीब 04:30 बजे कार सवार चार युवक वहां पहुंचे और पुलिस लाइन के अंदर जाने लगे।जिसके बाद वहां खड़े पुलिस कर्मी ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो कार सवार युवक पुलिस कर्मी पर आगबबूला हो गए और चारों कार से उतकर गेट के पास शोर मचाने लग गये।

लक्ष्मण ने बताया कि, उन्होंने कार को रोकने के लिए टायर के नीचे एक बोतल डालने का प्रयास भी किया। इसी दौरान चारों युवक पुलिस कर्मी से बोतल छीनने लग गए। इतने में बोतल में आग लाग गई। जिससे लक्ष्मण के दोनों हाथ झुलस गए।वहीं लक्ष्मण के हाथ झुलसने के बावजूद भी उन्होने हार नहीं मानी और चारों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आपको बता दें कि लक्ष्मण मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं जो की कई सालों से रुद्रपुर में तैनात हैं। एसओजी में भी वो अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही उनकी पत्नी भी पुलिस विभाग में कार्यरक है।