unparliamentary word 2021

दिल्ली : संसद में अब कई शब्दों को बैन कर दिया गया है. कहने का मतलब ये है कि सदन की कार्यवाही के दौरान कई शब्दों की लिस्ट तैयार की गई है जिनका इस्तेमाल अब असंसदीय माना जाएगा और जो नेता ये शब्द बोलेगा उनको संसदीय की कार्यवाही से हटा दिया जाएगा. इन शब्दों में ऐसे बहुत से शब्द हैं जो आम बोलचाल में इस्तेमाल होते हैं।
आपको बता दें कि ‘असंसदीय शब्द 2021’ के अनुसार सांसद लोकसभा एवं राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान जुमलाजीवी, बाल बुद्धि सांसद, शकुनी, जयचंद, लॉलीपॉप, चाण्डाल चौकड़ी, गुल खिलाए, पिठ्ठू, कमीना, काला सत्र, दलाल, खून की खेती, चिलम लेना, छोकरा, कोयला चोर, गोरू चोर, चरस पीते हैं, सांड शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।
इन शब्दों की लिस्ट सभी सांसदों को भेजी गई है. इस लिस्ट में गौर करने वाली बात यह है कि नई सूची में ऐसे शब्द सबसे अधिक शामिल हैं जो राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभाओं की कार्यवाही से असंसदीय बता कर हटाए गए हैं. बता दें, दोनों ही राज्यों में अभी कांग्रेस की सरकार है.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें