देहरादून। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या हाल है इसकी बानगी हर रोज देखने को मिल जाती है, वह भी अधिकतर पहाड़ी क्षेत्रों में। दुर्गम क्षेत्रों के सरकारी रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं। इलाज ना मिल पाने के कारण डॉक्टर मरीजों को मैदानी क्षेत्रों के अस्पतालों में रेफर कर रहे हैं और इस बीच उनकी जान जा रही है.
ताजा मामला हल्द्वानी का है जहां गर्भवती महिला के अस्पताल गेट पर प्रसव के मामले में स्वास्थ्य महानिदेशक ने महिला अस्पताल की डॉक्टर दिशा बिष्ट को निलंबित करने की संस्तुति कर दी है। अस्पताल की नर्सिंग अधिकारी दीप्ति रानी को निलंबित कर दिया गया है। पैरामेडिकल स्टाफ पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि हल्द्वानी में अस्पताल गेट पर महिला के प्रसव का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने जांच के निर्देश दिए थे। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषी डॉ दिशा बिष्ट को तत्काल निलंबित करने की संस्तुति शासन को दी थी। नर्सिंग अधिकारी दीप्ति रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।