UTTARAKHAND NEWS
देहरादून : उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक गजब के कारनामे सामने आ रहे हैं. बीते दिन आय से संपत्ति मामले में आईएएस को गिरफ्तार किया गया तो वहीं अब शिक्षा विभाग से गजब का कारनामा सामने आया है. ये कोई नई बात नहीं है कि शिक्षा विभाग चर्चाओं में रहा है बल्कि इससे पहले भी कई बार शिक्षा विभाग चर्चाओं में आ चुका है.
UTTARAKHAND NEWS
ताजा मामला शिक्षकों और कर्मचारियों को नियमों की विपरीत अधिक वेतन दिए जाने का है जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है. मंत्री सख्त एक्शन में हैं. इस संबंध में वित्त नियंत्रक, विद्यालयी शिक्षा ने समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अधिक वेतन वसूली के आदेश जारी किए हैं।
UTTARAKHAND NEWS
आपको बता दें कि वित्त नियंत्रक, विद्यालयी शिक्षा मो. गुलफाम अहमद ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग में तमाम शिक्षकों और कर्मचारियों को त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारित कर अनियमित भुगतान नियमों के विपरीत किया जा रहा है। ऐसे सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों में शीघ्र इसे ठीक करवाकर नियमों के अनुसार भुगतान किया जाए। त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण में जिन शिक्षकों को अधिक धनराशि का भुगतान हुआ है, उनसे समायोजन या वसूली की कार्रवाई की जाए।