ऋषिकेश : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बाहरी राज्यों के पर्यटक यहां घूमने आ रहे हैं. आए दिन पर्यटकों द्वारा स्थानीय लोगों से मारपीट और झड़प के मामले भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब जा रहे युवकों द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया था जिस पर स्थानीय लोगों ने उनको जमकर पीटा था. वहीं मसूरी में भी मारपीट झगड़े के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब एक और झड़प का मामला ऋषिकेश से सामने आया है जहां पर्यटकों और टैक्सी चालकों के बीच झड़प हो गई.

मामला लक्ष्मण झूला क्षेत्र का है जहा बीच बाजार में हरियाणा से आए 8 युवकों और टैक्सी चालकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने राफ्टिंग के लिए यूज किए जाने वाले हेलमेट और चप्पू समेत डंडे हाथ में ले लिए और टैक्सी चालकों की जमकर पिटाई की।इस दौरान पुलिस मौके पर रही लेकिन युवकों ने पुलिस की भी नहीं सुनी। पर्यटकों के हाथ में डंडे और चप्पू नजर आए। इस पर पुलिस का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

वहीं इस घटना की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जो की सुर्खियां बटौर रहा है। वहीं इस मामले में लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि घटना रविवार शाम की है। इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत पत्र नहीं दिया गया है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।