Uttarakhand News:

हल्द्वानी स्थित आकाश इंस्टिट्यूट में बच्चो को ले जाने के लिए चलने वाली वैन को परमा हल्दुचौड़ निवासी राजू जोशी चलाता है, शनिवार को हल्दुचौड़ के एक गांव निवासी ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर देते हुए वैन चालक पर अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है।

Uttarakhand News:

ग्रामीण ने बताया कि उसकी पुत्री ने 24 जून की शाम को अपने चाचा व चाची को बताया कि वैन का ड्राइवर राजू जोशी पिछले एक सप्ताह से कोचिंग जाते व वापसी में उसके साथ छेड़खानी कर रहा है, यही नहीं चालक पिछले एक सप्ताह से उसे घर छोड़ते टाइम सबसे आखिर मे छोड़ता था तथा गलत नियत से घूरता रहता था।

Uttarakhand News:

बालिका के बताने के बाद परिजनों द्वारा आकाश इन्स्टीट्यूट के अधिकारियों को मामले की सूचना दी परंतु उनके द्वारा मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बावजूत भी शनिवार को वही ड्राइवर बालिका को लेने आ गया । इधर पुलिस ने मामले में पॉस्को समेत छेड़छाड़ की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।