देहरादून समेत प्रदेश भर के कई शराब की दुकानों में ओवररेटिंग की जा रही है और यह थमने का नाम नहीं ले रही है। जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की सख्ती के बाद भी शराब की दुकान के संचालक बाज नहीं आ रहे हैं। और अब इस पर और सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है देहरादून के डीएम राजेश कुमार ने।
बता दें कि बीते दिनों डीएम राजेश कुमार के आदेश पर आबकारी विभाग ने दून में ‘यहां ओवररेटिंग नहीं होती है’ का बैनर नहीं लगाने पर 1 लाख 10000 का जुर्माना लगाया था। वहीं यह अभियान अभी भी जारी है।
बता दें कि दून में लाइसेंसी शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायत लगातार मिलती रहती है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अभियान चलाते हुए कांवली रोड स्थित विदेशी मदिरा की दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका।
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने समय-समय पर शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत खोदरी में आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की. साथ ही विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत देसी और विदेशी शराब की दुकानों पर भी आकस्मिक निरीक्षण कर ओवर रेटिंग और स्टॉक आदि का मिलान किया.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में शराब की ओवर रेटिंग न हो इसके लिए आबकारी विभाग को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.