Char dham Yatra

जी हां चार धाम यात्रा में घोड़े और खच्चरों का कितना इस्तेमाल होता है यह किसी से छुपा नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक चार धाम यात्रा में घोड़े और खच्चरों से 56 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. पर दुख का विषय यह है कि अभी तक 175  खच्चरों  की मौत हुई है.

Char dham Yatra

वह इस पूरे मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिस पर कोर्ट ने सख्त फैसला देते हुए सरकार से जवाब मांगा है. और कहा है कि सरकार यह बताइए कि इस पूरे मामले में अब तक उन्होंने क्या-क्या किया है.

Char dham Yatra

यात्रा के पहले ही दिन ही तीन जानवरों की मौत हो गई थी। इसके बाद शुरूआती एक महीने तक रोज जानवरों की मौत के मामले सामने आते रहे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आशीष रावत ने बताया कि अभी तक 175 घोड़ा-खच्चरों की मौत हो चुकी है। पैदल मार्ग पर दो जानवरों की करंट लगने से भी मौत हुई थी। इसके बाद विभाग ने निगरानी के लिए विशेष जांच टीमें गठित की थीं। इस दौरान 1930 संचालकों और हॉकर के चालान किए गए