देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा। सदन के अंदर विपक्ष ने सरकार को कई मसलों पर घेरा और जमकर हंगामा किया।
वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच बजट सत्र के तीसरे दिन उत्तराखंड के तीन विधेयक पेश किए गए। कांग्रेस ने जिला विकास प्राधिकरण ने हंगामा किया। सरकार से इस प्राधिकरण को निरस्त करने की मांग की। भ्रष्टाचार बंद करो के नारों से विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा किया।विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में ध्वनि मत से तीनों विधेयक पास हुए।
सदन में पेश हुए तीन विधेयक
उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश ओर भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन विधेयक 2022 किया गया पास।
उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा, अग्नि निवारण ओर अग्नि सुरक्षा संसोधन विधेयक 2022 हुआ पास।
लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्री, उत्तराखंड उधम एकल खिड़की सुगमता ओर अनुज्ञापन संशोधन विधेयक 2022 हुआ पास।