देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश वासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने और जनता को ठगी से बचाने के लिए ने सख्त कार्यवाही करने के लिए पुलिस महानिदेशक ने एसटीएफ और साइबर पुलिस को दिशा निर्देश दिए जिस पर साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि आरोपी ने ओएलएक्स प्लेटफार्म पर किराए के नाम पर देहरादून निवासी लवलीन कुकरेजा से ₹23 लाख रुपये की ठगी की थी जिसको पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं बता दें कि पुलिस ने आरोपी के पास से तीन एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल सिम और दो मोबाइल के साथ ₹148000 की नकदी भी बरामद की है