देहरादून : केंद्र सरकार ने सेना भर्ती को लेकर अब नई स्कीम लेकर आई है जिसका नाम है अग्निपथ योजना। हालांकि कई जगह पर इस योजना का विरोध हो रहा है। बिहार में युवा सड़क पर उतर आए हैं। वहीं उत्तराखंड में सेना भर्ती की इच्छा मन में रखे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। युवा इस भर्ती की तैयारी शुरु कर दें।

जी हां बता दें कि क्लेमेनटाउन स्थित सेना की 14 इंफ्रेंट्री डिविजन के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल जीएस चौधरी ने कहा अग्निपथ के लिए उत्तराखंड में भर्ती रैली अगले 90 दिन में होगी। अग्निपथ योजना से सेना को मजबूती मिलेगी।

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना भर्ती अगस्त अंत या सितम्बर शुरू होते-होते भर्ती रैली की जाएगी। अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण 1 जनवरी को शुरू होगा और यह बैच जुलाई में सेना में विधिवत शामिल हो जाएगा। सैन्य प्रबंधन दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचकर युवाओं को जागरूक भी करेगा।सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को भरोसा है कि अग्निपथ योजना से सेना को भी मजबूती मिलेगी और आपरेशनल क्षमता भी बढ़ेगी। सैनिकों की औसत आयु भी 32 साल से घटकर 25 साल हो जाएगी।

देहरादून के क्लेमेनटाउन स्थित सेना की 14 इंफ्रेंट्री डिविजन के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल जीएस चौधरी ने बुधवार को पत्रकारों से रुबरू होते हुए कहा कि यह बदलाव भारतीय सेना में नया जोश और आत्मविश्वास लाएगा।साथ ही युवाओं को मजबूत, अधिक सक्षम और भविष्य के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा। इससे सैनिकों की उपलब्धता में वृद्धि होगी। अग्निपथ योजना पूरी तरह से लागू होने पर सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमता में भी वृद्धि होगी।