देहरादून समेत अन्य जिलों में गर्मी से लोगों का बेहाल है। लेकिन बीते दिन उत्तरकाशी समेत कई प्रदेश जिला में बारिश हुई जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं आगे तपन भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है।
जी हां बता दें कि मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जनपदों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 12 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की आशंका है। कुछ जगहों पर तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावनाएं भी है।राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।