Uttarakhand News

जिला प्रशासन भले ही अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाने का दावा करे लेकिन मिट्टी खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है मिट्टी खनन रोकना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है पहले तो ग्रामीणों का कहना था की रात में खनन होता है लेकिन अब ग्रामीणों का कहना है कि दिन में भी जमकर मिट्टी खनन हो रहा है पूरे दिन शान्तिपुरी से लेकर हल्द्वानी तक कि सड़कों पर अवैध मिट्टी से लदे डम्पर देखे जा सकते हैं खुलेआम धड़ल्ले से बेरोकटोक चल रहे हैं मिट्टी से लदे ओवरलोड डंपर प्रशासन की कार्यकारिणी पर सवालिया निशान उठा रहे हैं।

Uttarakhand News

बताते चलें कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र के पन्तनगर थाना अन्तर्गत शांन्तिपुरी में जोरों पर चल रहा अवैध मिट्टी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है मिट्टी खनन माफिया डम्परों का प्रयोग कर रहे हैं तेज गति से यह खनन माफियाओं के डम्पर सड़कों चलते हैं जिससे आए दिन कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है

Uttarakhand News

वही मिट्टी से लदे डम्पर शान्तिपुरी से लेकर हल्द्वानी तक सड़कों दौड़ते देखे जा सकते है लेकिन अभी भी प्रशासन मौन बैठा हुआ है इधर लोगों का कहना है कि सुबह करीब 4 बजे से शाम 6 बजे तक अवैध मिट्टी खनन से लदे डम्पर दौड़ते देखे जा सकते हैं        Uttarakhand News

वही यहां डम्पर शान्तिपुरी से निकलकर लालकुआ पुलिस चेकपोस्ट से होते हुए शहर कोतवाली के सामने से गुजरते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है सूत्रों कि माने तो प्रशासन इन खनन माफियाओं के सामने नतमस्तक होता दिखाई दे रहा है यहां मोटी सेटिंग्स प्रशासन को कार्रवाई करने कि गवाही नहीं दे रही है

Uttarakhand News

प्रशासन यही सब जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है इसके बावजूद खनन विभाग सबकुछ जानकर अनजान बना हुआ है इसे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है अवैध खनन के लिए बदनाम है

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: देहरादून शासन से बड़ी खबर..

Uttarakhand News

शांन्तिपुरी क्षेत्र से अवैध मिट्टी खनन से भरे डम्पर हल्द्वानी कि और मिट्टी ले जाते साफ देखे जा सकते हैं लेकिन प्रशासन कि मिलीभगत इस काम को रोक पाने जहमत नहीं उठा रही है।