Uttarakhand News

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में चम्पावत जनपद हेतु मुख्यमंत्री ने जो  घोषणाओं की है उसकी समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सभी घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं पूर्ति हेतु होने वाली सभी गतिविधियों की टाइमलाइन निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए.

Uttarakhand News

मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित घोषणाओं हेतु अधिकारियों को फेज वन और फेज टू हेतु सभी प्रक्रियाओं में गति लाने और तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिम कार्बेट ट्रेल के लिए डीएफओ को शीघ्र डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए.

Uttarakhand News

मुख्य सचिव ने चम्पावत को पर्यटन मानचित्र में लाने हेतु मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जाए। मुख्य सचिव ने शारदा नदी से कटाव रोकने हेतु बाढ़ सुरक्षा कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए..

Uttarakhand News

उन्होंने राजस्व विभाग के तहत मंच उप तहसील को शीघ्र क्रियाशील किए जाने और धर्मस्व विभाग को पूर्णागिरी, देवीधुरा मंदिर एवं गोलज्यू कॉरिडोर के विकास हेतु एक ठोस कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग को बनबसा में सैनिक स्मारक का निर्माण भी शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए..

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: आंचल का नया कारनामा ,पढ़ें पूरी खबर

Uttarakhand News

इस अवसर पर प्रमुख सचिव  आर. के. सुधांशु, सचिव श्री दिलीप जावलकर, अरविंद सिंह ह्यांकी एवं  रविनाथ रमन सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे..