Uttarakhand News

गदरपुर तहसील क्षेत्र में चाहे दिनेशपुर थाना और चाहे गदरपुर थाना दोनों थाना क्षेत्र से मिट्टी माफीआयो के द्वारा नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है मिट्टी माफियाओं के द्वारा उपजाऊ जमीन को मिट्टी काटकर अन्य स्थानों में बेचा जा रहा है साथ ही उपजाऊ जमीन को बंजर बनाए जा रहा है

Uttarakhand News

मिट्टी माफियाओं के द्वारा एसडीएम के द्वारा दिए गए परमिशन के अनुसार ओवरलोड मिट्टी एवं सूर्य अस्त के बाद ट्रैक्टर ट्राली आबादी के अंदर से नहीं चला सकता परंतु सरकारी नियम कानून का धज्जियां उड़ाते हुए मिट्टी माफियाओं के द्वारा रात्रि करीब 10 बजे तक खेतों से मिट्टी उठाने का कार्य कर रहे हैं साथ ही शहर के बीचोबीच से ओवरलोडिंग मिट्टी भरकर गाड़ियां निकल रहे हैं

Uttarakhand News

इस दौरान एसडीएम बाजपुर राकेश तिवारी ने कहा है कि गलफर के द्वारा मिट्टी खदान किया जा रहा है उसका परमिशन है परंतु जो लोग ट्रैक्टर ट्रालीओ में मिट्टी का कार्य नियम के तहत कर रहे हैं तो ठीक है परंतु कानून के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं उस पर कार्रवाई होनी चाहिए तहसीलदार एवं थाना पुलिस के द्वारा उक्त लोगी खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए मेरी तरफ से खुली छूट है

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: आज की बड़ी खबर