Uttarakhand News

जोशीमठ में बच्चे स्कूल के बजाय अपने बैग के साथ तहसील पहुंचे और धरने पर बैठ गए । जिन्हें स्कूल में होना था,वे धरने पर हैं । सरकार ने राजीव नवोदय विद्यालय बन्द करने का फैसला लिया है,ये आवासीय विद्यालय गरीब मेधावी बच्चों के लिए मुफ्त मेंअंग्रेजी माध्यम शिक्षा का जरिया थे ।

Uttarakhand News

सरकार को इस नाम में राजीव पसंद नहीं आया या गरीब मेधावी बच्चों को मुफ्त शिक्षा अथवा शिक्षा से ही दिक्कत हुई जो जाहिर है हो ही सकती है । मगर बच्चे शिक्षालय के बजाय आंदोलन में सड़क पर हैं जो अभी उनकी जगह नहीं है ।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: उत्तराखंड की बड़ी खबरें एक नजर में..