Uttarakhand News

चारधाम यात्रा रूट में तीर्थ यात्रियों की मौतों का सिलसिला जारी है। गंगोत्री धाम के दर्शनों को पहुंचे गुजरात के एक तीर्थ यात्री की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हुई है। केदारनाथ धाम को जा रहे चार श्रद्धालुओं की भी मौत हुई है। चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है। चारधाम यात्रा में अभी तक 90 से ज्यादा तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है।

Uttarakhand News

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा विधानसभा सीट में चुनावी प्रचार के लिए काश वह आ जाते तो चुनावी परिणाम कुछ और ही होते। उन्होंने लोगों का आभार जताया कि उन्होंने दो-तिहाई मतों से भाजपा की पुन: सरकार बनाई। योगी ने कहा कि भाजपा की उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सरकार बनने से मिथक भी टूटा है

Uttarakhand News

सेवायोजन विभाग जल्द आउटसोर्सिंग एजेंसी में बदलेगा। इस संबंध में शासन से मांगा गया प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद आउटसोर्स पदों के लिए जिला स्तर पर भर्तियां होंगी। इसमें दूसरे जिलों के युवा आवेदन नहीं कर सकेंगे। अफसरों का कहना है इससे रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं को गृह जनपद में नौकरी मिलने के साथ ही अनावश्यक खर्च भी कम होगा।

Uttarakhand News

पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि यह राज्य की एक सुनहरी संपत्ति थी, जिसका उत्तरप्रदेश ने भरपूर शोषण किया। अब जब अलकनंदा उत्तराखंड को देने की बात आई तो उसकी एवज में होटल के सामने प्राइम लैंड उत्तरप्रदेश को एक भव्य होटल बनाने के लिए दे दी गई। अब अलकनंदा को किसी प्राइवेट कंपनी को दिए जाने की बात हो रही है।