Uttarakhand News

-नैनीताल बैक कि नवीनीकृत शाखा एम पी जी कालेज हल्द्वानी में एंव रूद्रपुर के परिसर का उद्घाटन बैक के प्रबंध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत के द्वारा हल्द्वानी एव रूद्रपुर स्थित नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया वही श्री पंत ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा उद्घाटन से सम्बंधित अन्य औपचारिकता पूरी की।

Uttarakhand News

इस मौजूद पर समारोह में पहुंचे गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री पंत ने कहा कि बैक उत्तराखंड के विकास हेतु अनेक योजनाओं के मध्यम से औद्योगिक एंव व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एंव सस्ती दरों पर ऋण सुविधाएं प्रदान करने हेतु कृत संकल्प हे उन्होंने कहा कि बैक ने फिनेकल 10x प्लेटफार्म पर बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य को सफलता से पूर्ण कर लिया है और अब बैक अपने ग्राहकों को उच्चीकृत तकनीक से युक्त सेवाएं प्रदान कर सकेगा।

Uttarakhand News

उन्होंने कहा कि नवीन सी.बी.एस फिनेकल प्लेटफार्म पर स्थापित होने के बाद बैक के ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं में गुणोत्तर सुधार होगा तथा ग्राहक अब अनेक डिजिटल उत्पादों के मध्यम से आधुनिक सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे जो कि फिनेकल प्लेटफार्म में अत्यंत सुरक्षित भी रहेगे।

Uttarakhand News

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में भारतीय रिजर्व बैंक बैक के संचालक मंडल तथा बैक ऑफ़ बड़ोदरा के प्रबंधतत्र के मार्गदर्शन में पिछले कुछ बर्षों में बैक ने अपना नया आयम एंव मील का पत्थर स्थापित किया है कालांतर में बैक अपने ग्राहकों को विदेशी मुद्रा व्यवसाय सहित वे सभी सुविधाएं भी प्रदान कर सकेगा जो अभी तक बैकों के ग्राहकों के पास उपलब्ध नहीं थी हमें विश्वास है कि उच्च तकनीक से फिनेकल प्लेटफार्म द्वारा बैक के व्यवसाय में भी उत्तरोत्तर वृद्धि होगी तथा काँपरेटिव एंव खुदरा ग्राहक ऑनलाइन लेन देन के माध्यम से घर या अपने कार्यालय से ही सुरक्षित वातावरण में अपना व्यवसाय कर पायेंगे परिणाम स्वरूप अनेक ने ग्राहक भी बैंक से जुड़ेंगे तथा बैंक व्यवसाय के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगा।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: आज की बड़ी खबर

Uttarakhand News

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक यू.सी रूपाली, शाखा प्रमुख अंशुल गर्ग, एमबीपीजी शाखा प्रमुख प्रखर पाटनी, एमबीपीजी प्रधानाचार्य एन.एस बांकोटी ,ठाकुर सिंह गरिया,गुलबीर सिंह, हरीश चंद्र उप्रेती, जीवन चंद्र जोशी,अशोक अधलखा,विपिन गुलाटी, भोला प्रसाद, प्रेम लता आरोड़ा,विशाल सिंह, कृपाल सिंह, संजीव मलिक,पुजा ग्रोवर, अजय गाबा,विजय गाबा,सहित अनेक ग्राहक एंव बैक अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे ।वही कार्यक्रम का संचालन कुमारी ऋचा ने किया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें