Uttarakhand police

जनपद चमोली के सीमावर्ती एवं दूरस्थ गाँवों में निवासरत स्थानीय जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाओं का भी अभाव रहता है। पुलिस अधीक्षक चमोली _श्वेता_चौबे महोदया के निर्देशन में दूरस्थ गांव माणा एवं आसपास के गाँवों में निवासरत जनता के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निवारण,विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने हेतु जनपद सीमावर्ती गाँव माणा बद्रीनाथ में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

Uttarakhand police

अति दुर्गम क्षेत्र एवं जनपद में चिकित्सीय संसाधनों की कमी के कारण जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आये लोगों द्धारा उक्त चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा स्थानीय जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सभी का बी0पी0, शुगर आदि चैक किया गया तथा एवं मूलभूत जांचें की गई, साथ ही जो लोग कोविड का टीका लगने से वंचित रह गए थे उनको कोविड का टीका भी लगाया गया। उक्त चिकित्सा शिविर में सभी जाँचें एवं दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गई।

Uttarakhand police

स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग करने वाली जनता की स्वास्थ्य सम्बन्धी काउंसलिंग की गई। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा स्थानीय जनता को वर्तमान में प्रचलित विभिन्न रोगों से बचाव हेतु टिप्स देते हुए अपनी दिनचर्या में #संतुलित_आहार, व्यवस्थित जीवनशैली, प्रतिदिन व्यायाम कर अच्छी आदतों को अपनाकर एक स्वस्थ जीवनशैली हेतु प्रेरित किया गया।

Uttarakhand police

चिकित्सकों की टीम द्वारा महिला सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं उनकी शारीरिक समस्याओं, बेहतर स्वास्थ्य के लिए महिलाओं को उचित परामर्श/सुझाव दिये गये, तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर समय से जाँच कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। चिकित्सकों द्धारा सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एंव समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सलाह दी गयी। उक्त चिकित्सा शिविर में कुल 425 स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Uttarakhand police

उक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चिकत्सा विशेषज्ञों की टीम में डॉ. जयन्ती डबराल एम डी फिजीशियन, डॉ.परमिन्दर पाल एमबीबीएस, डॉ. श्रुति एमबीबीएस एम एस ईएनटी, आर एल टम्टा फारमेसिस्ट, मेनका नेगी नर्सिंग ऑफिसर, गजेन्दर सिंह वॉर्ड बॉय, मनीषा नेगी एएनएम, रीना एएनएम, लक्ष्मी देवी आशा उपस्थित रहे।

Uttarakhand police

उक्त चिकित्सा शिविर में पुलिस अधीक्षक महोदय चमोली _श्वेता_चौबे, पुलिस उपाधीक्षक चमोली  धन सिंह तोमर,पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव प्रसाद कुड़ियाल एसीएमओ डॉ. उमा रावत,ग्राम प्रधान माणा श्री पीताम्बर मोल्फ़ा, मौजूद रहे।

Uttarakhand police

यह भी पढ़े: स्पा आयोग पर महिला आयोग छापा..

Uttarakhand police

पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया द्वारा उक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन में सहयोग हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी एवं,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय का धन्यवाद किया गया।