Uttarakhand News: पर्यटन का हब उत्तराखंड
उत्तराखंड पर्यटन का कितना बड़ा हाथ है यह किसी से छुपा नहीं है, पर्यटन से पहाड़ वाले लोगों को कितना रोजगार मिलता है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर सरकार नई नई योजनाएं लाता रहता है.
Uttarakhand News: कोरोना से उभरता पर्यटन
वह बात अलग है कि योजनाएं ज्यादा चल नहीं पाती है और पैटर्न कभी कोरोना की भेंट चढ़ जाता है तो कभी प्राकृतिक आपदा की भेंट. विगत कई महीनों से पर्यटन आप अपने ट्रैक पर आ रहा है बेरोजगारी के इस दौर में उत्तराखंड के लोगों के लिए पर्यटन बहुत महत्वपूर्ण है.
Uttarakhand News: पर्यटकों का इजाफा
आपको बता दें जिम कार्बेट नेशनल के फाटो जोन में पर्यटको की मात्रा में इजाफा देखा जा रहा है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक हर दिन लगभग 300 ,400 गाड़ियां वहीं स्थानीय प्रशासन हालात को देख कर दो दिन पहले ही बुकिंग कर रहा है.
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: कुमाऊं की खड़ी होली..
Uttarakhand News: जंगल सफारी योजना
पर्यटन को बढ़ावा देने को फाटो में जंगल सफारी विधायक दीवान सिंह बिष्ट के प्रस्ताव पर शुरू कराई है। डीएफओ बलवंत शाही ने बताया फाटो में बाघ, गुलदार, हाथी आदि वन्यजीवों के दीदार पर्यटकों को हो रहे हैं