Uttarakhand Chief Minister 21 साल में 11 मुख्यमंत्री
उत्तराखंड को मुख्यमंत्री तो बहुत मिले लेकिन ऐसा मुख्यमंत्री सिर्फ एक मिला जो पूरे 5 साल गद्दी पर बैठा हो.आपको बता दें अपने कार्यकाल को पूरा करने वाले उत्तराखंड के सिर्फ एक मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ही रहे हैं बाकी जितने भी मुख्यमंत्री रहे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.
Uttarakhand Chief Minister: कौन होगा 5 साल वाला सीएम
जिस प्रकार से इस बार विधानसभा चुनाव में कई मिथक टूटे उम्मीद करते हैं कि इस बार 5 साल वाले मुख्यमंत्री का मिथक भी टूटे और जो भी मुख्यमंत्री बने वह अपना कार्यकाल पूरा करें.
Uttarakhand Chief Minister: क्या टूटेगा मिथक
हालांकि केंद्रीय नेतृत्व भी इसी बात पर जोड़ देगा कि उत्तराखंड में जिसे भी मुख्यमंत्री बनाया जाए वह साफ छवि का नेता और अपना कार्यकाल पूरा करने वाला और नेतृत्व की क्षमता वाला हो . पिछले 5 सालों में जिस प्रकार से बीजेपी ने तीन मुख्यमंत्री बदल डाले वह कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है. 21 साल में 11 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के दुर्भाग्य को अंकित कर रहा है.
Uttarakhand Chief Minister
यह भी पढ़े: होली को लेकर अधिकारियों की बैठक..
Uttarakhand Chief Minister:कौन कितने दिन रहा मुख्यमंत्री
नित्यानंद स्वामी 354 दिन
भगत सिंह कोश्यारी 122 दिन
एनडी तिवारी 1830 दिन
भुवन चंद्र खंडूड़ी(दो कार्यकाल) 925 दिन
डा.रमेश पोखरियाल निशंक 805 दिन
हरीश रावत 1097 दिन
त्रिवेंद्र रावत 1452 दिन
तीरथ रावत 114 दिन
पुष्कर धामी 254 दिन* (आज तक*)