Phooldei 2022: धूमधाम से मनाया जा रहा है फूलदेई का त्यौहार
आज उत्तराखंड में फूलदेई का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह त्यौहार उत्तराखंडी समाज के लिए बहुत महत्व रखता है आज के दिन गांव के बच्चे लोगों की देहरी पर फूल डालते हैं जिसे फूलदेई कहा जाता है.
Phooldei 2022: फूलदेई में गाए जाने वाले गीत
तो आइए आपको ऐसे गीतों से रूबरू कराते हैं जो गढ़वाल और कुमाऊं और उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में फूल डालते समय गाए जाते हैं.
Phooldei 2022: कुमाउनी में बच्चे गाते हैं
“ फूलदेई छम्मा देई ,
दैणी द्वार भर भकार.
यो देली सो बारम्बार ..
फूलदेई छम्मा देई
जातुके देला ,उतुके सई ..
Phooldei 2022:गढ़वाली में फुलारी बच्चे फूल डालते हुए गाते हैं –
ओ फुलारी घौर.
झै माता का भौंर .
क्यौलिदिदी फुलकंडी गौर .
डंडी बिराली छौ निकोर.
चला छौरो फुल्लू को
खांतड़ि मुतड़ी चुल्लू को.
हम छौरो की द्वार पटेली.
तुम घौरों की जिब कटेली.
Phooldei 2022
यह भी पढ़े: शिखा मेहरा का राष्ट्रीय टीम में चयन..
Phooldei 2022: पांडवाज ग्रुप के द्वारा लोकप्रिय गीत
चला फुलारी फूलों को,
सौदा-सौदा फूल बिरौला
भौंरों का जूठा फूल ना तोड्यां
म्वारर्यूं का जूठा फूल ना लैयां