Uttarakhand News: पहाड़ों में सड़क हादसा
पहाड़ों में सड़क हादसे कोई नई बात नहीं है. पर बचाव के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं यह सबसे बडे़ सवाल होते हैं. आपको बता दें उत्तराखंड में पिछले 12 घंटों में सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है. यह सड़क हादसे चंपावत और पौड़ी में हुए हैं.
Uttarakhand News: पीएमओ ने जताया दुख
वहीं सड़क हादसों का PMO पीएमओ की तरह से ट्वीट कर दुख जताया गया है और कहा की घायलों के परिवार को 50हजार और मृतक के परिवारों के लिए 1लाख पीएम फंड से दिए जाएंगे.
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: हरदा के नए नए वादे किस पर भारी…
Uttarakhand News: कल रात की है घटना
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार सवार सभी शिक्षिक रोजाना की तरह मंगलवार को सुबह लगभग 9.30 बजे कोटद्वार से गुमखल मार्ग स्थित अपने स्कूलों के लिए जा रहे थे। इस बीच अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में पूनम रावत पत्नी प्रद्युम्न (45), निवासी मानपुर (कोटद्वार) इसी गांव की रहने वाली बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी, आयु 42 वर्ष और दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह, आयु 38 वर्ष निवासी शिवपुर की मौके पर ही मौत हो गई।