Uttarakhand News

नैनीताल बैंक में ग्राहकों को मिलने  वाली सुविधाओं में महत्वपूर्ण गुणवत्ता प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्ववर्ती सी.बी.एस प्लेटफार्म को उच्चीकृत किया है तथा बैक ने नवीनतम सी.बी.एस प्लेटफार्म फिनेकल पर अपने ग्राहकों को सुविधाएं देना प्रारंभ कर दिया है साथ ही बैक ने अपने डाटा सेंटर डाटा रिकवरी सेंटर कि गुणवत्ता में सुधार किया है ताकि बैक का सम्पूर्ण डाटा उच्चीकृत प्लेटफार्म पर सुरक्षित रह सके इस पूरे प्रोजेक्ट कि परिकल्पना बैक के वर्तमान प्रंबध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी अधिककारी दिनेश पंत ने बैक में अपना कार्यकाल प्रारंभ करते ही तथा उनके प्रयासों से यह आज सभंव हो पाया है। यहां बैक प्रंबध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने आज बैक के उच्चीकृत सी.बी.एस प्लेटफार्म फिनेकल 10 का विधिवत उद्घाटन हल्दूवानी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक सादे समारोह में किया।

Uttarakhand News

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने अपने सम्बोधन में कहा कि नवीन सी.बी.एस फिनेकल प्लेटफार्म पर स्थापित होने के बाद से बैक ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं में गुणोत्तर में सुधार होगा तथा ग्राहकों अब अनेक डिजिटल उत्पादों के माध्यम से आधु ईनिक सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे जो कि फिनेकल प्लेटफार्म में अत्यंत सुरक्षित भी रहेंगे।

Uttarakhand News

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में भारतीय रिजर्व बैंक बैक के संचालक मंडल तथा बैक बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रंबध तंत्र के मार्गदर्शन में पिछले कुछ बर्षो में बैक ने अपना नया आयाम एंव मील का पत्थर स्थापित किया है कालांतर में बैक अपने ग्राहकों को विदेशी मुद्रा व्यवसाय सहित वे सभी सुविधाएं भी प्रदान कर सकेगा जो अभी तक बैक के ग्राहकों को उपलब्ध नही थी

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: बहुत बड़ा सड़क हादसा

Uttarakhand News

हमें विश्वास है कि उच्च तकनीक के फिनेकल प्लेटफार्म द्वारा बैक के व्यवसाय में भी उत्तरोत्तर वृद्धि होगी तथा कॉर्पोरेट एंव खुदरा ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से घर या अपने कार्यालय से ही सुरक्षित वातावरण में अपना व्यवसाय कर पाएंगे तथा परिणाम स्वरूप अनेक नए ग्राहक भी बैंक से जुड़ेंगे तथा व्यवसाय के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगा