सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान की गोपनीयता भंग करने पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत*

Uttarakhand Chunav: चुनावी दंगल में किसका मंगल

14 फरवरी 2022 को डॉ वीरेंद्र नाथ गुप्ता प्रभारी उड़नदस्ता 24-ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र सामान्य निर्वाचन 2022* ने कोतवाली हाजिर आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र बाबत *24 ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कनक धनाई द्वारा स्वयं को बूथ में मशीन के सामने खड़ा दिखाकर तथा ललित सक्सेना द्वारा वोटर सेल्फी प्वाइंट में VVPAT में कांग्रेस के प्रत्याशी जयेन्द्र चंद्र रमोला व हाथ का पंजा के निशान का स्लीप फेसबुक पर फोटो अपलोड कर मतदान की गोपनीयता भंग करने संबंधित दिया गया

Uttarakhand Chunav

यह भी पढ़े: चुनाव की दस बड़ी खबरें

Uttarakhand Chunav: आचार संहिता का उल्लंघन

मतदान केंद्र बूथ पर इस प्रकार फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है| अतः प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों कनक धनाई एवं ललित सक्सेना के विरुद्ध कोतवाली हाजा पर *मुकदमा अपराध संख्या-96/2022 धारा- 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई है.