Corona News: महंगाई की मार

कोरोना महामारी के बाद लोगों की आयु किस मात्रा में घटी यह किसी से छुपा नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार महंगाई बढ़ने के बाद लोगों ने अपने खानपान में कटौती कर ली है.रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में खपत में 1.3 फीसदी की ग्रोथ रही थी, लेकिन शहरी क्षेत्रों में 1.1 फीसदी की गिरावट के कारण कुल ग्रोथ में कमी रही है। अधिकांश एफएमसीजी कंपनियों के लिए शहरी क्षेत्र बड़े बाजार होते हैं और कुल बिक्री में इनकी दो-तिहाई हिस्सेदारी है।

Corona News:एफएमसीजी बाजार 2020 में 4.2 फीसदी बढ़ा था

एफएमसीजी बाजार 2020 में 4.2 फीसदी बढ़ा था। हाइजीन उत्पादों और बाहर मिलने वाले स्नैक की घरों में खरीदारी ज्यादा होने से बाजार में बढ़त रही थी। हालांकि, 2021 में इनकी बिक्री में कमी आई है। इसकी वजह कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों में ढील के कारण आई गतिशीलता है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब लोग स्वच्छता और व्यक्तिगत देखभाल पर कम ध्यान दे रहे हैं। साथ ही कोरोना की ताजा लहरों में हाइजीन उत्पादों का पहली लहर जैसा इस्तेमाल नहीं हो रहा है।